पास नहीं तो फेल नहीं - Pass Nahi To Fail Nahi (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: सुनिधि चौहान

दो मुर्गी तेरी
दो मुर्गी मेरी
चार तेरे मामे की
सात सुर में जो
तीन ताल मिले
धुन बने गाने की

दुनिया है सारी
नंबरों से बनी
बक्से से बाहर निहार
हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी
टेंशन मत ले यार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
पास नहीं तो फेल नहीं
पास नहीं तो फेल नहीं
पास नहीं तो फेल नहीं
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
पास नहीं तो फेल नहीं
ये क्लास है कोई जेल नहीं
तू पास नहीं तो फेल नहीं
तू टेंशन मत ले यार

तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
तो डरना क्या मेरे यार

हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं
जितना हुए हो परेशां
शटर गिरा के बंद कर डालो
डर की जो खोली दुकान
सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का
रख दो न नीचे ये भार
इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी
हो जाओ उड़ के फरार
बोलो बेटा एक दो तीन चार...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...