पवित्र पार्टी - Pavitra Party (Nakash Aziz, Keka Ghoshal, Arhaan Hussain, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: श्रेयस जैन
Performed By: नकाश अज़ीज़, केका घोषाल, अरहान हुसैन

बड्डे भाई का बड्डे है
क्यूँ भूख का लड्डू बट्टे है
बड्डे भाई का बड्डे है
भूख का लड्डू बट्टे है
अरे बिना लगाये पेग्स
करे कैसे डांसिंग लेग्स
बड्डे पे बोलो बाय
ड्राइ डे इन दिस कॉम्प्लेक्स
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फा फा फा क ता
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फा फा फा क ता

टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ
जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ
अरे टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ
जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ
सूखे गले से हैप्पी बड्डे
सूखे गले से हैप्पी बड्डे
बोलो कैसे गाएँ

अरे बंद कर ये हंगामा
तेरा रोज़ का है ड्रामा
ओपन में ड्रिंक करेगा
तब पकड़ेगा रे मामा
फक्ता पवित्र पार्टी...

ये ये वो वो
आयूश इन दा हाउस
हियर टू मी नाव वो
कल का सुपरस्टार है
मैं आज तेरी चौल में
अच्छा बुरा जो भी सीखा
सीखा इस माहौल में
मैं जिसका लड़का है
वो बड़ा कड़का है
फिर भी किस को बोला नहीं मैं
क्यूँ मामला घर का है
मामा जी का पार्टी है
जो मिलता है गटक ले
जिसको नहीं जमता है
वो गली से वटक ले
इंग्लिश परफ्यूम नहीं
देसी वला इत्र है
मीट नहीं दारू नहीं
पार्टी पावित्र है
ये पार्टी पवित्र है
ये पार्टी पवित्र है
ये पार्टी पवित्र है
फक्ता पवित्र पार्टी...

आज भी कट जाने दो प्रॉमिस
कल से हम सुधरेंगे
कोला सोडा गंगाजल जो
बोलोगे पी लेंगे
आज भी कट जाने दो प्रॉमिस
कल से हम सुधरेंगे
कोला सोडा गंगाजल जो
बोलोगे पी लेंगे
बस आज पिला दो
कल से हम तो
बस आज पिला दो
कल से हम सूखे सूखे जी लेंगे
मेरी करवाचौथ के मून
नहीं मॉर्निंग आफ्टरनून
तू दारु जो पियेगा
फिर शोर करेगा सून
पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...