Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: सोनू निगम
नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक
दुआ से असर तक
ये सारे सफर तक
फरिश्तों के रौशन शहर तक
आँसू से जशन तक
जन्मों से जनम तक
सेहरे को सजा के कफन तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आँसू ना दर्द पले
है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ
ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक
डोली में बिठा के दफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...