खुदा हाफिज़ शीर्षक - Khuda Haafiz Title (Vishal Dadlani, Javed Ali)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: विशाल ददलानी, जावेद अली

हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा हाफिज़

हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक खुदा हाफिज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक खुदा हाफिज़

पल ये बीत जाएगा
प्यार लौट आएगा
वक्त का बहता ये दरिया
फिर किनारे लाएगा
याद रखना मुझको मोहसिन
तब तलक खुदा हाफिज़
ये जुदाइयाँ है कुछ दिन
तब तलक खुदा हाफिज़
खुदा हाफिज़

अल्लाह ये आ
खुदा हाफिज़
खुदा हाफिज़

तू मेरी यादों के घर में
हर घड़ी मौजूद है
तू मेरी यादों के घर में
हर घड़ी मौजूद है
मेरे ज़हन में तुझसे जुड़ा
हर पल कहीं महफूज़ है
पल ये बीत जाएगा
दिल से तू ना जाएगा
वक़्त भी कर ले ये कोशिश
वक़्त हार जाएगा
हम मिलेंगे फिर किसी दिन...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...