Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: मिथुन, विशाल मिश्रा, असीस कौर
एहसास की जो ज़ुबान बन गए
एहसास की जो ज़ुबान बन गए
दिल में मेरे मेहमान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहें
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए
आप ही रब आप ईमान बन गए
आप हमारी जान बन गए
किस्मत से हमें
आप हमदम मिल गए
जैसे की दुआ को
अल्फाज़ मिल गए
सोचा जो नहीं
वो हासिल हो गया
चाहूँ और क्या
कि खुदा दे अब मुझे
रब से मिला इक अयान बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहें...
दीन है इलाही मेरा मान है माही
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुवायी मेरी
फ़र्ज़ दवाई मेरी
इश्क हुआ मुझको
दीन है इलाही...
जान बन गए
Reprise
तुम जो मिल गए
तो खुदाया मिल गया
आज को मेरे
तेरा साया मिल गया
तेरी थी कमी वो पूरी हो गई
रब का है करम
जो गँवाया मिल गया
रब से मिला इक अया बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहूँ
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...