Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर
ढूँढो ढूँढो रे साजना
ढूँढो रे साजना
मोरे कान का बाला
ढूँढो ढूँढो रे...
मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे
जामे लाले लाले हाँ
जामे लाले लाले
मोतियन की लटके माला
मैं सोयी थी अपनी अटरिया
ठगवा ने डाका डाला
लुट गई निंदिया, गिर गई बिंदिया
कानों से खुल गया बाला, बलम
मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे
जामे लाले लाले...
बाला मोरा बालेपन का
हो गई रे जा की चोरी
ओ छैला तोरा मनवा मैला
लागी नजरिया तोरी, बलम
मोरा बाला चंदा का...
बाला मोरा सजिया पे गिर गया
ढूँढे रे मोरे नैना
ना जानूँ पिया तूने चुराय लिया
दैय्या रे कल की रैना, बलम
मोरा बाला चंदा का...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...