लोल - Lol (Dev Negi, Payal Dev, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: देव नेगी, पायल देव

बड़ी तू गल्लां करदा
तेरे तो कुछ नई होना
गरीबां दा तू एमिनेम
मैं इंडिया दी हूँ मेडोना

तेरे जैसों को कभी मैं
ज़रा भी भाव नहीं देती
मेरा दिल क्या तुझको तो
ऑटोग्राफ नहीं देती
वे तेरी हो गयी लोल
नहीं आवा ऐवें तेरे कोल
मेरे मुँह नई लगणा
हाँ मैनू समझ ना तू एल्कोल
जे मेरी बीट बजे
कोई सुनना नहीं तेरा ढोल
वे तेरी हो गयी लोल

आपकी असुविधा के लिए खेद है

वे जिंद माही, वे जिंद माही
वे जिंद माही ना करना
वे जिंद माही ना करना तू लोल
नि मेरियाँ अक्खां नू
नि मेरियाँ अक्खां नू पूछ तेरा मोल
वे इक पल बह जाणा
वे इक पल बह जाणा मेरे कौल

मेरे खातिर जाने
मुंडे रह गए कितने कँवारे
तुझ जैसे शिकारी
पहला वि बड़े मैंने मारे

तेरे खातिर जाने
मुंडे रह गए कितने कँवारे
मुझ जैसे शिकारी
पहला वि बड़े तूने मारे

हम्म अज़मा ले सब ट्रिक तू
वे मैं हथ नई लगदी
तेरे जैसे कयी होंगे
हूँ मैं इक मेरे वर्गी
क्या
वे तेरी हो गयी लोल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...