शाणा दिल - Shana Dil (Divya Kumar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: दिव्य कुमार

पहले से ही सटकेला है
बचपन से हटेला है
ले के न डूबे हमें ये
शाणा दिल, शाणा दिल
टपोरी साला

नज़र ज़रा हटी नहीं
के राडा करे सरफिरा
हम कितना भी रोकें
ना रुक रुक, ना रुक रुक
ना रुक रुकने का नाम ले
शाणा दिल

शाणा दिल
ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ
शाणा दिल
ये हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ
शाणा दिल
ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ
क्रेज़ी सा दिल
हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ

लव में तो लफड़ा है
ख़ाली पीली खतरा है
फिर भी ये डेयरिंग करे है
शाणा दिल, शाणा दिल
छिछोरा साला

इधर उधर बचा नज़र
सुमड़ी में कुमड़ी करे
ये फोकट के लोचे
ना रुक रुक, ना रुक रुक
ना रुक रुकने का नाम ले
शाणा दिल

शाणा दिल ये झोलर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...