याद ना आए - Yaad Na Aaye (Akull)

Movie/Album: याद न आए (2022)
Music By: अकुल
Lyrics By: मेलो डी, ध्रुव योगी, अकुल
Performed By: अकुल

ओह येह
अकुल ऑन द बीट

याद न आए, मुझे याद न आए
इतनी पिला दो के वो याद न आए
कैसे भुलाएँ, उसे कैसे भुलाएँ
जिसने की वफ़ाएँ एक साथ दो जगहें
बातें राज़ की, अब सामने आ गईं यारा
कहाँ गई सादगी, वो चेहरा बड़ा था प्यारा
गोरे रंग से जो काला जादू चलाए
ऐसी बेवफ़ाओं से कोई तो बचाए
याद न आए, मुझे याद न आए
इतनी पिला दो के वो याद न आए

प्यार कहीं खो गया, गुमशुदा हो गया
जो कभी मेरा था, वो और किसी का हो गया
सब कुछ तो तुझको दिया, बस तेरे ख़ातिर जिया
आख़िर में ये क्या किया, कर गई तू सरफ़िरा
कर गई तू सरफ़िरा
लाख छुपाए, तूने लाख छुपाए
चोरी-चोरी मेरे पीछे क्या गुल खिलाए
याद ना आए...

दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो मुझे पीने
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो

मिलते हैं धोखे बस मोहब्बत के बाज़ार में
नहीं जीना किसी के वादों के उधार पे
मतलबी दुनिया यहाँ कौन किसके साथ है
ज़माना ये कैसा सब के खोखले जज़्बात हैं
भाड़ में जाएँ, सच्ची भाड़ में जाएँ
हम तो टूटे दिल का जश्न मनाएँ
याद ना आए...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...