तड़प उठूॅं भी - Tadap Uthoon Bhi (Hariharan, Paigham)

Movie/Album: पैग़ाम (1997)
Music By: जॉली मुखर्जी
Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: हरिहरन

तड़प उठूँ भी तो ज़ालिम तेरी दुहाई न दूँ
मैं ज़ख़्म-ज़ख़्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तड़प उठूँ भी...

तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ दिल की तरह
ये और बात कि अब भी तुझे सुनाई न दूँ
मैं ज़ख़्म-ज़ख़्म...

ख़ुद अपने आप को परखा तो ये नदामत है
कि अब कभी उसे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई न दूँ
मैं ज़ख़्म-ज़ख़्म...

मुझे भी ढूँढ कभी मह्व-ए-आईनादारी
मैं तेरा अक्स हूँ लेकिन तुझे दिखाई न दूँ
मैं ज़ख़्म-ज़ख़्म...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...