गरदा - Garda (Daler Mehndi, Atrangi Re)

Movie/Album: अतरंगी रे (2021)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: दलेर मेहंदी

आया आया बागा बागा
बाघी छोरा आया रे
गली गली ताका झाँका
बाघी छोरा आया रे

अपनी गली का हीरो, लड़का कमाल है
सरनेम पूछो तो जी, अपना भुचाल है
आँखों से उधार किया, होठों से व्यापार किया
प्रेम पढ़ाती ये बस
साला गरदा उड़ा दिए
अरे गरदा उड़ा दिए
बेटा गरदा उड़ा दिए
आया आया बागा बागा...

छोरे में जादू, जादू में छोरा
रे बागा रे बागा रे, रे बागा बागा बागा

हो जादू तकदीरों का, हाथों की लकीरों का
खुद मैंने बदला है प्यार से
पाया जो था पाना, मैने यहाँ रोज़ाना
है जीत को छिना हार से
हो है ये तारिका प्यारे, समझो इशारे सारे
तू ही जाने तेरे बारे, समझो इशारे सारे
डाले डोरा डाले डोरा
गोरा गोरा बाघी छोरा
डाले डोरा रे
बागा गोरा गोरा रे
बाघी बाघी छोरा रे
साला गरदा उड़ा दिए

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...