रेत ज़रा सी - Rait Zara Si (Arijit Singh, Shashaa Tirupati, Atrangi Re)

Movie/Album: अतरंगी रे (2021)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरूपति

होना तेरा होना, पाना तुमको पाना
जीना है ये माना, पल भर में सदियाँ
है सदियों में, जीना है ये माना
हाथ में तेरी खुशबू है
खुशबू से दिल बहला है
ये हाथों से यूँ फिसला है
हो जैसे रेत ज़रा सी

रोज़ मोहब्बत पढ़ता है
दिल ये तुमसे जुड़ता है
हवाओं में यूँ उड़ता है
हो जैसे रेत ज़रा सी

ये हलचल, दिल की ये हलचल
बोले आज आस-पास तू मेरे
बिखरा हूँ मैं तो, कुछ पल हवा में
तेरे भरोसे को थामे
चलना भी है, बदलना भी है
तुझमें ही तो, ढलना भी है

दिल थोड़ा जज़्बाती है
भर जाता है बातों से
ये फिर छलके यूँ आँखों से
हो जैसे रेत ज़रा सी
हाथ में तेरी खुशबू है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...