लिटल लिटल - Little Little (Dhanush, Hiral Viradia, Atrangi Re)

Movie/Album: अतरंगी रे (2021)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: धनुष, हिरल विराडिया

टोटल मैं आउट हूँ
टोटल तू आउट हो
कहदे फिर, है यही
कह दो जो, न कही
टल्ली हूँ कहता हूँ
दिल की मिल गा के यूँ
लव मी लिटल लिटल लिटल...

अरे अरे अरे अरे
डिअर डिअर आजा नियर नियर
बोले फियर फियर
करे चियर्स चियर्स

हीलिंग है फीलिंग, अब ना डीलिंग
ऊँ हुँह हाय कर, हाय कर हाय कर
लव मी लिटल लिटल लिटल...

नदियाँ में, काँटा डाले बैठा मैं
थक गया, लड़की बैठा बैठा मैं
इस लाल पानी में
जवानी ना डुबानी मैंने
खुसर फुसर खुसर फुसर
कर ले इधर
ओह टुकुर टुकुर टुकुर
क्या तू देखे उधर
लव मी लिटल लिटल लिटल...
लव मी कुंजुम कुंजुम...

ओह शराबी तेरा पारा चढ़ा
इश्क़ में नमक ना, यूँ ही ज़्यादा बढ़ा
जहाँ तू वहीं पे, मेरे वाला खड़ा
अकल पे नज़र पे, तेरी ताला पड़ा
मुझको तू छोड़ दे, आजा होश में
बोतल तोड़ दे
बोलती हूँ बोलती हूँ
लव मी लिटल लिटल लिटल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...