जो भी दुःख - Jo Bhi Dukh (Hariharan, Haazir)

Movie/Album: हाज़िर (1992)
Music By: जॉली मुखर्जी
Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: हरिहरन

जो भी दुःख याद न था याद आया
आज क्या जानिए क्या याद आया
जो भी दुःख...

याद आया था बिछड़ना तेरा
फिर नहीं याद कि क्या याद आया
आज क्या जानिए...

जब कोई ज़ख़्म भरा दाग़ बना
जब कोई भूल गया याद आया
आज क्या जानिए...

ऐसी मजबूरी के आलम में 'फ़राज़'
याद आया तो भी क्या याद आया
आज क्या जानिए...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...