Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह
तेरी आँखों में झाँकने वाला
तेरे होठों पे काँपने वाला
तेरी बातों में बोलने वाला
बाल रातों में खोलने वाला
गर्म साँसों में घुल रहा है जो
वो अकेले में मिल रहा जो
ख्वाब में आ के प्यार करता है
रोज़ सौ बार तुम पे मरता है
खेंच के बाजुओं में ले ले जो
कान की बालियों से खेले जो
हक़ जताता है जो सभी तुम पे
पूछना चाहता हूँ मैं तुमसे
कौन है कैसा, कौन है कैसा
कैसा दिखता है
जानता हूँ के नहीं, मैं वो नहीं
मैं वो नहीं
वो कि जिससे तुम्हें मोहब्बत है
तुम्हें मोहब्बत है
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...