ये इश्क हाय - Ye Ishq Hai (Shreya Ghoshal, Jab We Met)

Movie/Album: जब वी मेट (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हाँ है कोई तो वजह
जो जीने का मज़ा
यूँ आने लगा
ये हवाओं में है क्या
थोड़ा सा जो नशा
यूँ छाने लगा
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरी राहों में आकर
(पूछो न पूछो ना)
पूछो न पूछो मुझे क्या
मिलेगा तेरी बाहों में आकर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये
जन्नत दिखाए हाँ, ओ रामा
ये इश्क हाय बैठे बिठाये
जन्नत दिखाए हाँ

तोड़े मैंने सारे ही बंधन ज़माने तेरे
तोड़ूँगी ना मैं वादा
आधा हिस्सा मेरे तो
दिल की कहानी का तू
पिया मैं बाक़ी आधा
देखो ना देखो मुझे क्या
हुआ है तेरी यादों में खोकर
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरे बातों में जी कर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये...

मेरे जैसे लाखों मिले होंगे तुझको पिया
मुझे तो मिला तू ही
तू ही मेरे होठों की खिलती हुई सी हँसी
गिला भी पिया तू ही
देखो ना देखो मुझे क्या
हुआ है तुझे सपनों में लाकर
(देखो ना देखो ना)
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरी बातों में आकर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...