देश मेरे - Desh Mere (Arijit Singh, Bhuj)

Movie/Album: भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अरिजीत सिंह

ओ देश मेरे
तेरी शान पे सदके
कोई धन है क्या
तेरी धूल से बढ़ के
तेरी धूप से रौशन
तेरी हवा पे ज़िन्दा
तू बाग़ है मेरा
मैं तेरा परिंदा

है अर्ज़ ये दीवाने की
जहाँ भोर सुहानी देखी
इक रोज़ वहीं मेरी शाम हो
कभी याद करे जो ज़माना
माटी पे मर मिट जाना
ज़िक्र में शामिल मेरा नाम हो
ओ देश मेरे...

आँचल तेरा रहे मा, रंग बिरंगा
ऊँचा आसमाँ से हो तेरा तिरंगा
जीने की इजाज़त दे दे
या हुकुम शहादत दे दे
मंज़ूर हमें जो भी तू चुने
रेशम का हो मधुशाला
या कफ़न सिपाही वाला
ओढ़ेंगे हम जो भी तू बुने
ओ देश मेरे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...