क्या ख़बर थी - Kya Khabar Thi (Hariharan, Dil Nasheen)

Movie/Album: दिलनशीं (1988)
Music By: हरिहरन
Lyrics By: फरहत शहज़ाद
Performed By: हरिहरन

क्या ख़बर थी कि मैं इस दर्जा बदल जाऊँगा
तुझको खो दूँगा तेरे ग़म से संभल जाऊँगा

अजनबी बन के मिलूँगा मैं तुझे महफ़िल में
तूने छेड़ी भी तो मैं बात बदल जाऊँगा
तुझको खो दूँगा...

ढूँढ पाएगा जहाँ याद भी तेरी मुझको
ऐसे जंगल में किसी रोज़ निकल जाऊँगा
तुझको खो दूँगा...

ज़िद में आए हुए मासूम से बच्चे की तरह
खुद ही कश्ती को डिबोने पे मचल जाऊँगा
तुझको खो दूँगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...