Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: राशिद अली
ऐ हट जा पीछे, ऐ दनदनाती
बिजली दौड़े, चमचमाती
दर्द वर्द गुल्ल, लपक लागे बुल्ल
तूफाँ सी कुड़ी उड़ी, धांय धांय धांय
माटी इश्क़ वाली चूल्हे चढ़ी
रैपट पे रैपट पे रैपट पड़ी
चोरी चकोरी का चक्कर चला
अम्मा की ट्विंकल ने संकल लड़ी
ओह ठाठ से ठिठोली है, इश्क़ मेरा गोली
तूफाँ सी कुड़ी उड़ी, धांय धांय धांय
अररर अररर
इतना इतना झूठ जटील
कितना कितना बन गई गोरी
बीतना बीतना सरपट सरपट दौड़ी
लपट झपट आयी रे, नगर भटक आयी रे
लड़की ये रम्भा, करती ये ज़ुम्बा
धांय धांय धांय
ठाठ से ठिठोली...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...