रुत हसीं है - Rut Haseen Hai (Hariharan, Dil Ki Baat)

Movie/Album: दिल की बात (1990)
Music By: हरिहरन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: हरिहरन

बहुत प्यारे हैं मंज़र रुत हसीं है
निकल आ घर से बाहर रुत हसीं है

न देखो इस क़दर मीठी नज़र से
पिघल जाएँगे पत्थर रुत हसीं है
निकल आ घर...

अगर जी चाहता है चाहने दे
किसी को देख हँस कर रुत हसीं है
निकल आ घर...

ग़ज़ल इक 'अश्क़' अपने रु-ब-रू है
हमारा दिल है शायर रुत हसीं है
निकल आ घर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...