है कमाल - Hai Kamaal (Parul Mishra, Shankar Mahadevan, Thalaivii)

Movie/Album: थलाइवी (2021)
Music By: जी.वी. प्रकाश कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पारुल मिश्रा, शंकर महादेवन

प्यार जहाँ पर मिल जाता है
रिश्ता बन जाता है
अनजान ही अनजाना सा
अपना बन जाता है

नए रास्तों पर, नई मंज़िलें हैं
नए लोग सारे, नई महफ़िलें हैं
जहाँ प्यार देकर, मिले प्यार हमें
वही हमसफ़र हैं, वही काफिले हैं

है कमाल ऐसे ही चलना
है कमाल वक़्त बदलना
है कमाल सुबह का होना
है कमाल रात का ढलना

लेकर चला है तुम्हें वक़्त जहाँ
इस पल वहाँ तेरा सब है
करवट समय ने ली है आज अगर
इसका कोई मतलब है
तेरे हिस्से का है जो
तूने ही करना है वो
है कमाल राहों का मिलना
है कमाल मिल के चलना
है कमाल वक़्त बदलना...

तुमसे जुड़े हैं लाखों ख्वाब नए
तुमसे जुड़ी है आशाएँ
रहते तूफानों में ही तो तुमने
ढूँढी है सारी दिशाएँ
तेरा रिश्ता सबसे है
तेरा रिश्ता रब से
है कमाल आँखों में रहना
है कमाल दिल में पलना
है कमाल वक़्त बदलना...

नए रास्तों पर, नई मंज़िलें हैं...
है कमाल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...