टुकड़ा टुकड़ा - Tukda Tukda (G.V. Prakash Kumar, Thalaivii)

Movie/Album: थलाइवी (2021)
Music By: जी.वी. प्रकाश कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: जी.वी. प्रकाश कुमार

टुकड़ा-टुकड़ा दिन बीता और
रेशा रेशा रात हुई
टुकड़ा-टुकड़ा...

कैसी ख़ुशी है इस दिल में
जो गम से लिपटी जाती है
पलकों के नीचे इक बदली
अश्कों में सिमटी जाती है
टुकड़ा-टुकड़ा...

खुश दिखना भी मजबूरी है
दिल में इक चीख अधूरी है
खामोशी कहती मेरी ही
अब मुझसे कितनी दूरी है
रोना भी रोका है अपना
हँसना भी बहुत ज़रूरी है
आधी आधी रूह बँटी पर
दिखने में लगता पूरी है
टुकड़ा-टुकड़ा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...