तेरी आँखों में - Teri Aankhon Mein (Armaan Malik, Prajakta Shukre, Thalaivii)

Movie/Album: थलाइवी (2021)
Music By: जी.वी. प्रकाश कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक, प्राजक्ता शुक्रे

तेरी आँखों में क्या है
मेरी आँखों में है सपना
तेरे सपने में आये कौन
मेरे सपने में है अपना
अपना है जो क्या मैं हूँ वो
ना जी ना तू नहीं

सोचो कभी थोड़ा मेरे बारे
तेरी तरह पीछे कई बेचारे
औरों सा मैं बिलकुल नहीं यारा
जानूँ तुम्हें सारे का मैं सारा
ऐसा भला करती हो क्यूँ
मैंने तेरा ही तो होना है
खाली अभी दिल का मेरे
देखो कोई भी न कोना है
पलकों पे ही रख लो कहीं
ना जी ना तू नहीं

ले लो कसम चाहे मेरी जाँ की
रहना मेरे मैंने अगर हाँ की
तेरे सिवा मैं न कहीं जाऊँ
बोलो तो क्या दिल में तेरे आऊँ
दिल ये मेरा घर है तेरा
जैसे चाहो वैसा आ जाओ
आओ ज़रा आ के मुझे
अपनी बाँहों में तुम ले जाओ
पहले कहो मैं ही हूँ वो
हाँ जी हाँ तुम हो वही

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...