Movie/Album: ये दिल्लगी (1994)
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: लता मंगेशकर, कुमार सानू
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम आई लव यू, यू लव मी
होंठों पे बस तेरा नाम है...
ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...
ठंडी हवाएँ, जादू जगाये
मेरी निगाहें हैं, प्यासी-प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें, तुझको बुलायें
आजा मिटा दूँ, दूरी ज़रा-सी
हो ना कोई फ़ासला
दिल का यही पैगाम है
तू चैन है, आराम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: लता मंगेशकर, कुमार सानू
होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम आई लव यू, यू लव मी
होंठों पे बस तेरा नाम है...
ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...
ठंडी हवाएँ, जादू जगाये
मेरी निगाहें हैं, प्यासी-प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें, तुझको बुलायें
आजा मिटा दूँ, दूरी ज़रा-सी
हो ना कोई फ़ासला
दिल का यही पैगाम है
तू चैन है, आराम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...