Movie/Album: राजा (1995)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
जा सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हँसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको...
तोड़ के सारी कसमों को
तूने दगा दिया
जा सजना तुझको...
पत्थर है तेरा दिल, दिल नहीं
इस प्यार के तू काबिल नहीं
तेरी रगों में बहती जफा
तू क्या करेगा मुझसे वफ़ा
मुझको दिए हैं तूने वो गम
भूलूँगी ना मैं तेरे सितम
क्या है तेरी हकीकत
ये तूने बता दिया
जा सजना तुझको...
कैसी हालत है मेरी, आ तुझे मैं बताऊँ
क्या कहानी है मेरी, आ तुझे मैं सुनाऊँ
सबकी नज़र में ये प्यार था
मैं रास्ते की दीवार था
किसने यहाँ पे की है खता
किसको मिली है उसकी सज़ा
सच क्या है ये जब जानेगी तू
मेरी वफ़ा को मानेगी तू
मैंने तेरी नफ़रत को
दिल से लगा लिया
जा सजना तुझको...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
जा सजना तुझको भुला दिया
वादा किया हँसाने का
मुझको रुला दिया
जा सजना तुझको...
तोड़ के सारी कसमों को
तूने दगा दिया
जा सजना तुझको...
पत्थर है तेरा दिल, दिल नहीं
इस प्यार के तू काबिल नहीं
तेरी रगों में बहती जफा
तू क्या करेगा मुझसे वफ़ा
मुझको दिए हैं तूने वो गम
भूलूँगी ना मैं तेरे सितम
क्या है तेरी हकीकत
ये तूने बता दिया
जा सजना तुझको...
कैसी हालत है मेरी, आ तुझे मैं बताऊँ
क्या कहानी है मेरी, आ तुझे मैं सुनाऊँ
सबकी नज़र में ये प्यार था
मैं रास्ते की दीवार था
किसने यहाँ पे की है खता
किसको मिली है उसकी सज़ा
सच क्या है ये जब जानेगी तू
मेरी वफ़ा को मानेगी तू
मैंने तेरी नफ़रत को
दिल से लगा लिया
जा सजना तुझको...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...