Movie/Album: टक्कर (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: अभिजीत, अल्का याग्निक
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगा
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगी
आँखों में बसे हो...
तकदीर मेरी अब तो तकदीर तुम्हारी है
जहाँ दिल था कभी मेरा तस्वीर तुम्हारी है
ये लब जो तेरे लरज़े, मेरे दिल में हुई हलचल
मेरा चैन चुराता है तेरी आँख का काजल
अभी चैन चुराया है
कल तुम्हें चुरा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ...
तू पास जो मेरे है, क्या काम बहारों से
ये चमकीले नैना क्या काम सितारों से
तेरे नाम की धड़कन हो, तेरे नाम की साँसें हो
इक पल ना जुदा हो तुम आँखों में आँखें हो
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
मैं नाम तेरा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: अभिजीत, अल्का याग्निक
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगा
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगी
आँखों में बसे हो...
तकदीर मेरी अब तो तकदीर तुम्हारी है
जहाँ दिल था कभी मेरा तस्वीर तुम्हारी है
ये लब जो तेरे लरज़े, मेरे दिल में हुई हलचल
मेरा चैन चुराता है तेरी आँख का काजल
अभी चैन चुराया है
कल तुम्हें चुरा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ...
तू पास जो मेरे है, क्या काम बहारों से
ये चमकीले नैना क्या काम सितारों से
तेरे नाम की धड़कन हो, तेरे नाम की साँसें हो
इक पल ना जुदा हो तुम आँखों में आँखें हो
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
मैं नाम तेरा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...