धीरे धीरे आप मेरे - Dhire Dhire Aap Mere (Udit Narayan, Sadhana Sargam, Baazi)

Movie/Album: बाज़ी (1995)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, साधना सरगम

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां
फिर जानेजाना हो गये
धीरे-धीरे आप मेरे...

ये है करम आपका
तुमने मुझे चुन लिया
अब चाहे कुछ ना कहो
हमने सब सुन लिया
पहले जां फिर जानेजां...

पागल जवानी तेरी
कातिल तुम्हारी अदा
ऐसा चढ़ा दोनों पे
आशिकी का नशा
पहले जां फिर जानेजां...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...