Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: चितलकर, आशा भोंसले
अच्छा है मौका, किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो, देना न धोखा
है ऐतबार ज़रा ज़रा
अच्छा है मौका...
दिल का यह बंगला रखा है खाली, कब से तुम्हारे लिए
हम जानते हैं करते हो क्या-क्या, तुम भी हमारे लिए
प्यार है जागा, जबसे है लागा
नैनों का तार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो...
दुनिया है दरिया तुम एक लहर हो, मैं हूँ तुम्हारा किनारा
हमने भी तुमको समझा हुआ है, जान से दिल से हमारा
जितना तुम्हें है उतना हमें है
दिल का बुखार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो...
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: चितलकर, आशा भोंसले
अच्छा है मौका, किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो, देना न धोखा
है ऐतबार ज़रा ज़रा
अच्छा है मौका...
दिल का यह बंगला रखा है खाली, कब से तुम्हारे लिए
हम जानते हैं करते हो क्या-क्या, तुम भी हमारे लिए
प्यार है जागा, जबसे है लागा
नैनों का तार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो...
दुनिया है दरिया तुम एक लहर हो, मैं हूँ तुम्हारा किनारा
हमने भी तुमको समझा हुआ है, जान से दिल से हमारा
जितना तुम्हें है उतना हमें है
दिल का बुखार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...