ओ चाँद जहाँ वो - O Chand Jahan Wo (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Sharada)

Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

ओ चाँद जहाँ वो जाएँ
तू भी साथ चले जाना
कैसे है, कहाँ है वो
हर रात खबर लाना

वो राह अगर भूलें, तू राह दिखा देना
परदेस में राही को मंज़िल का पता देना
है पहला सफर उनका और देस है अंजाना
हर रात खबर लाना...

कहना मेरे होंठो पर, रूकती हुई आहें हैं
या रास्ता उनका है, या मेरी निगाहें हैं
बेताब मोहब्बत का, बेताब है अफसाना
ओ चाँद जहाँ वो...

ऐ चाँद कसम मेरी, कुछ और न तू कहना
कहना की मेरा तुम बिन, मुश्किल है यहाँ रहना
इक दर्द के मारे को अच्छा नहीं तड़पाना
हर रात खबर लाना...
ओ चाँद जहाँ वो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...