Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Music By: ओ.पी नय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये
जलाती चल रही है राह में दीये
ना जाने इनमे किसके वास्ते हूँ मैं
ना जाने इनमें कौन है मेरे लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त...
सभी हसीं सभी जवाँ
कहाँ पे दिल को हारिये
सभी है दिल के मेहमाँ
किसे-किसे पुकारिये
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...
दीवाने हम थे चाह के
तो बेकरार हो लिए
के दूर की निगाह के
गुनाहगार हो लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...
Music By: ओ.पी नय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये
जलाती चल रही है राह में दीये
ना जाने इनमे किसके वास्ते हूँ मैं
ना जाने इनमें कौन है मेरे लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त...
सभी हसीं सभी जवाँ
कहाँ पे दिल को हारिये
सभी है दिल के मेहमाँ
किसे-किसे पुकारिये
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...
दीवाने हम थे चाह के
तो बेकरार हो लिए
के दूर की निगाह के
गुनाहगार हो लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...