Movie/Album: प्लेयर्स (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: अरिजीत सिंह, सिद्धार्थ बसरूर
क्यूँ दूरियाँ हैं दरमियाँ
बढ़ जाने दे नज़दीकियाँ
हर साँस में महसूस कर
इन साँसों की मदहोशियाँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े, तेरा नशा ज़िद्द पे अड़े
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख़्वाब सा
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं
बस तेरी आँखों से पीना है, जीना है ऐसे ही मुझे
रहना नहीं है अब होश में
ज़ुल्फ़ों के साये में मुझको छुपा ले हमेशा के लिये
भर ले मुझे तू आगोश में
तेरे सिवा जाऊँ कहाँ, तू ही मेरा दोनों जहां
पहलू में तेरे ख़ुद को पाकर, झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ...
ख़्वाबों ख़यालों में उलझे सवालों में तू ही तू बसी
तू आरज़ू है, तू जुस्तजू, जुस्तजू
तेरे इशारों पे चलती हैं रूकती हैं साँसें ये मेरी
रहना तू ऐसे ही रूबरू
अब तो मेरी आदत है तू, आदत क्या ज़रुरत है तू
तुझको दिल से अपने लगा कर झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े...
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: अरिजीत सिंह, सिद्धार्थ बसरूर
क्यूँ दूरियाँ हैं दरमियाँ
बढ़ जाने दे नज़दीकियाँ
हर साँस में महसूस कर
इन साँसों की मदहोशियाँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े, तेरा नशा ज़िद्द पे अड़े
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख़्वाब सा
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं
बस तेरी आँखों से पीना है, जीना है ऐसे ही मुझे
रहना नहीं है अब होश में
ज़ुल्फ़ों के साये में मुझको छुपा ले हमेशा के लिये
भर ले मुझे तू आगोश में
तेरे सिवा जाऊँ कहाँ, तू ही मेरा दोनों जहां
पहलू में तेरे ख़ुद को पाकर, झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ...
ख़्वाबों ख़यालों में उलझे सवालों में तू ही तू बसी
तू आरज़ू है, तू जुस्तजू, जुस्तजू
तेरे इशारों पे चलती हैं रूकती हैं साँसें ये मेरी
रहना तू ऐसे ही रूबरू
अब तो मेरी आदत है तू, आदत क्या ज़रुरत है तू
तुझको दिल से अपने लगा कर झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...