ले चल मुझे - Le Chal Mujhe (Mohit Chauhan, Shilpa Rao, Arijit Singh, NH10)

Movie/Album: एन.एच. 10 (2015)
Music By: बन्न चक्रबर्ती
Lyrics By: बन्न चक्रबर्ती, अभिरुची चंद
Performed By: मोहित चौहान, शिल्पा राव, अरिजीत सिंह

मोहित चौहान
ले चल मुझे
ले चल मुझे कहीं दूर
यहाँ से दूर, यहाँ से दूर
खो जायेंगे फिर कहीं
रो आयेंगे फिर वहीं

आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
अब आजा सता ना, तू आजा सता ना
तेरी चाहतों में फिरूँ बावरा
ढूँढू कहाँ तुझे मेरी जां
आँखें तुझे ढूँढे कहीं
खो जायेंगे...

लो चल पड़े, लो हम चल पड़े
तेरे संग, तेरे संग, तेरे संग
भाग जायेंगे फिर कहीं
लौट आयेंगे फिर वहीं

शिल्पा राव, अरिजीत सिंह
ले चल मुझे
ले चल मुझे कहीं दूर
यहाँ से दूर, यहाँ से दूर
खो जायेंगे फिर कहीं
रो आयेंगे फिर वहीं

आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
अब आजा सता ना, तू आजा सता ना
तेरी चाहतों में फिरूँ बावरी(रा)
ऐ हमनवा तू खोया कहाँ
आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
खो जायेंगे...

लो चल पड़े, लो हम चल पड़े
तेरे संग, तेरे संग, तेरे संग
भाग जायेंगे फिर कहीं
लौट आयेंगे फिर वहीं

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...