Movie/Album: हॉन्टेड - ३डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: चिरंतन भट्ट
तू ही हाँ वो गैर है, जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं, अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ
मुझे दे दे हर ग़म तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता
मुझे दे दे हर ग़म तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरें तु मिला मेरे
इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती हैं सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे
जो लिखा मेरी किस्मत में नसीबों में हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकूँ है मेरा
मै तो करूँ रब से...
तू ही है साँसो का हमसफ़र या है ज़िन्दगी
जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
ख़ुशी जो छा गयी ग़म पर
अब तो हर कहीं जो रौनक सी रहती है हाँ तू तो है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मै तो करूँ रब से...
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: चिरंतन भट्ट
तू ही हाँ वो गैर है, जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं, अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ
मुझे दे दे हर ग़म तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता
मुझे दे दे हर ग़म तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरें तु मिला मेरे
इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती हैं सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे
जो लिखा मेरी किस्मत में नसीबों में हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकूँ है मेरा
मै तो करूँ रब से...
तू ही है साँसो का हमसफ़र या है ज़िन्दगी
जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
ख़ुशी जो छा गयी ग़म पर
अब तो हर कहीं जो रौनक सी रहती है हाँ तू तो है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मै तो करूँ रब से...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...