Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार, आशा भोंसले
मैं अकेला रात का मेला, तू कहाँ से आई
ऐसे में तू भूल के रस्ता मुझसे आ टकराई
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...
ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे
कोई छू ले तो ये टूट जाए
चाबी से ये चले, चाभी से ये रुके
चाबी से ये हँसे रूठ जाए
काँच की है गुड़िया, आफ़त की है पुड़िया
किसी शैतान की नानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...
हम अकेले रात के मेले, तू कहाँ से आया
ऐसे में तू भूल के रस्ता, हमसे आ टकराया
ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई मॉडल पुराना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...
आते जाते हुए रस्ते पे खड़े
बड़े देखे ऐसे दीवाने
ऐसा क्या?
जहाँ देखी कोई अच्छी सूरत कोई
वहीं रुके किसी बहाने
ऐसे हीरो बन के गा रहा है कोई
किसी नए फिल्म का गाना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार, आशा भोंसले
मैं अकेला रात का मेला, तू कहाँ से आई
ऐसे में तू भूल के रस्ता मुझसे आ टकराई
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...
ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे
कोई छू ले तो ये टूट जाए
चाबी से ये चले, चाभी से ये रुके
चाबी से ये हँसे रूठ जाए
काँच की है गुड़िया, आफ़त की है पुड़िया
किसी शैतान की नानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...
हम अकेले रात के मेले, तू कहाँ से आया
ऐसे में तू भूल के रस्ता, हमसे आ टकराया
ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई मॉडल पुराना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...
आते जाते हुए रस्ते पे खड़े
बड़े देखे ऐसे दीवाने
ऐसा क्या?
जहाँ देखी कोई अच्छी सूरत कोई
वहीं रुके किसी बहाने
ऐसे हीरो बन के गा रहा है कोई
किसी नए फिल्म का गाना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...