Movie/Album: रेड (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इंद्रनील
Performed By: पैपॉन
मर भी गया अगर, मरने का गम नहीं
देख ज़रा मेरा हौंसला
मुझको डरा सके, तुझमें वो दम नहीं
सुन ले जहां मेरा फैसला
ओ झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा
झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा
जब तक मेरी रग में लहू की धार है
तब तक तेरा हर बेअसर हथियार है
माना की परछाई भी हुई है जुदा
मगर मेरे साथ है मेरा खुदा
तिनके ज़मीर के इतने भी कम नहीं
बुन ना सके फिर से घोंसला
मुझको डरा सके...
तूफ़ान में जलती हुई शम्मा हूँ मैं
जो वक़्त से भिड़ जाए वो लम्हाँ हूँ मैं
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इंद्रनील
Performed By: पैपॉन
मर भी गया अगर, मरने का गम नहीं
देख ज़रा मेरा हौंसला
मुझको डरा सके, तुझमें वो दम नहीं
सुन ले जहां मेरा फैसला
ओ झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा
झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा
जब तक मेरी रग में लहू की धार है
तब तक तेरा हर बेअसर हथियार है
माना की परछाई भी हुई है जुदा
मगर मेरे साथ है मेरा खुदा
तिनके ज़मीर के इतने भी कम नहीं
बुन ना सके फिर से घोंसला
मुझको डरा सके...
तूफ़ान में जलती हुई शम्मा हूँ मैं
जो वक़्त से भिड़ जाए वो लम्हाँ हूँ मैं
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...