Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: अमिताभ बच्चन
Lyrics By: अमिताभ बच्चन
Performed By: अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर
हे प्यारे, चेहरे पे बारह मत बजा रे
सतरंगी लम्हों के गुब्बारे
खुली हवाओं में उड़ा रे
ए यारा समझ ले इशारा
क्या बोले तुम्बा
मस्ती में जी ले ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
यारा समझ ले...
कम ऑन
सर से गिरा दे फिकर का बोझा
कमर हिला के हैप्पी हैप्पी हो जा
कहना तू मान ले मेरा
यारा समझ ले...
हर दम हर दम तू है परेशान
फ्रस्ट्रेशन की तू है दुकान
तेरी सब समस्या का नो समाधान
तू दुखी है, तू दुखी है
तू है दुखी आत्मा मान श्रीमान
सर पर टेंशन का सौ बॉम्ब
सायरन है तेरा काम
तेरी लाइफ एक वेबसाइट का फॉर्म
नाम है जिसका चिंता का फॉर्म
हे बुढ़िया, रहने दे चूरन वाली पुड़िया
अपना ले नुस्खा मेरा बढ़िया
तन मन में छूटेंगी फुलझड़ियाँ
यारा समझ ले...
रे पप्पा, बस भी कर तेरा लारा लप्पा
जो भी तू बोले क्यूँ मैं मानूँ
तेरी नसीहत बिल्कुल डब्बा
तेरी उमर का तकाज़ा, क्या जाने तुम्बा
शोभा न दे ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
तेरी उमर का...
चल घर जा के पलंग पे सो जा
पहन के मफलर शर्ट मोजा
कहना तू मान ले मेरा
तेरी उमर का...
हे ये गिव इट बाबम ज़ुम ज़ुम्बा
बम बम, चिका चिका बम
टक टक
प्यारे मेरे बारह मत बजा...
Music By: अमिताभ बच्चन
Lyrics By: अमिताभ बच्चन
Performed By: अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर
हे प्यारे, चेहरे पे बारह मत बजा रे
सतरंगी लम्हों के गुब्बारे
खुली हवाओं में उड़ा रे
ए यारा समझ ले इशारा
क्या बोले तुम्बा
मस्ती में जी ले ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
यारा समझ ले...
कम ऑन
सर से गिरा दे फिकर का बोझा
कमर हिला के हैप्पी हैप्पी हो जा
कहना तू मान ले मेरा
यारा समझ ले...
हर दम हर दम तू है परेशान
फ्रस्ट्रेशन की तू है दुकान
तेरी सब समस्या का नो समाधान
तू दुखी है, तू दुखी है
तू है दुखी आत्मा मान श्रीमान
सर पर टेंशन का सौ बॉम्ब
सायरन है तेरा काम
तेरी लाइफ एक वेबसाइट का फॉर्म
नाम है जिसका चिंता का फॉर्म
हे बुढ़िया, रहने दे चूरन वाली पुड़िया
अपना ले नुस्खा मेरा बढ़िया
तन मन में छूटेंगी फुलझड़ियाँ
यारा समझ ले...
रे पप्पा, बस भी कर तेरा लारा लप्पा
जो भी तू बोले क्यूँ मैं मानूँ
तेरी नसीहत बिल्कुल डब्बा
तेरी उमर का तकाज़ा, क्या जाने तुम्बा
शोभा न दे ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
तेरी उमर का...
चल घर जा के पलंग पे सो जा
पहन के मफलर शर्ट मोजा
कहना तू मान ले मेरा
तेरी उमर का...
हे ये गिव इट बाबम ज़ुम ज़ुम्बा
बम बम, चिका चिका बम
टक टक
प्यारे मेरे बारह मत बजा...
Amitabh Bacchan - Lyrics ????
ReplyDelete