घर लाएँगे गोल्ड - Ghar Layenge Gold (Daler Mehndi, Sachin-Jigar, Gold)

Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: दलेर मेहंदी, सचिन-जिगर

जब चले जिया ले झूम झूम
तब जग में होगी धूम धूम
देखेगी दुनिया घूम घूम
हम सबको हरा के घर लायेंगे गोल्ड
घर लायेंगे गोल्ड

चले राही ले के जोश जोश
है लक्ष्य का इनको होश होश
कभी इनको ना देना दोष दोष
हम सबको हरा के...

है जो नया ये सफ़र इनका
देखो कहाँ तक ले जाए
किसको है पता इनको ये रास्ता
मंज़िल दिखाए ना दिखाए
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम सबको हरा के घर लायेंगे
घर लायेंगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड...

कोई रुत हो कोई मौसम
चलते ही जायेंगे हम
रुक सकते ही नहीं जो
हम वो दीवाने, हम वो दीवाने
अब हाँथों में जो हाथ है
सब साथी सबके साथ है
तो जीत के फिर क्यूँ ना
गूंजे तराने, गूंजे तराने
है जो नया ये सफ़र...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...