वक़्त ने किया - Waqt Ne Kiya (Amitabh Bachchan, 102 Not Out)

Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: अमिताभ बच्चन

वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम, हम रहे ना हम
वक़्त ने किया...

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चल के दो कदम
वक़्त ने किया...

जायेंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...