Movie/Album: हैप्पी फिर भाग जाएगी (2018)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: मुदस्सर अज़ीज़
Performed By: दलेर मेहंदी, हर्षदीप कौर, सुवर्णा तिवारी
ओ हैप्पी ओ
ओ हैप्पी ओ
टेढ़े सवाल दुगने बवाल
कोई मायाजाल से दो नैना
पहियों से पाँव, ना घर ना गाँव
भागी शाओं शाओं, भाई क्या कहना
हाँ पहन लो जूते, अजी कस लो फीते
पहन लो जूते, कस लो फीते
बड़ी दूर तक दौड़ायेगी
ओ हैप्पी भाग जाएगी
ओ हैप्पी भाग जाएगी
ये बॉर्डर तोड़ देगी (तोड़ देगी)
ओ पीछे भाग जाएगी
(वो पीछे भाग जाएगी)
ओ हैप्पी...
ओ जैसे सहर सी, बहते अब्र सी
वो आसमाँ आसमानों में खिलती है
मिलती नहीं है कहीं ढूँढने से
फिर दास्तानों में मिलती है
मीठी छूरी, ज़रा नीम चढ़ी है
सुनती नहीं है, मुँहज़ोर बड़ी है
फिर नहीं आनी गयी जवानी
तो ये कैसे आ जाएगी
ओ हैप्पी..
रूह पे दाग है, बढ़ती आग है
ये बुझाये किसी के बुझेगी नहीं
दुनिया या दीन हो, चाँद हो कि चीन हो
हाथ किसी के लगेगी नहीं
नाक है छोटी, पर धाक बड़ी है
बेपरवाह सी बेबाक बड़ी है
तेज़ हवा ये पाक दुआ ये
फ़लक से जा के टकराएगी
ओ हैप्पी...
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: मुदस्सर अज़ीज़
Performed By: दलेर मेहंदी, हर्षदीप कौर, सुवर्णा तिवारी
ओ हैप्पी ओ
ओ हैप्पी ओ
टेढ़े सवाल दुगने बवाल
कोई मायाजाल से दो नैना
पहियों से पाँव, ना घर ना गाँव
भागी शाओं शाओं, भाई क्या कहना
हाँ पहन लो जूते, अजी कस लो फीते
पहन लो जूते, कस लो फीते
बड़ी दूर तक दौड़ायेगी
ओ हैप्पी भाग जाएगी
ओ हैप्पी भाग जाएगी
ये बॉर्डर तोड़ देगी (तोड़ देगी)
ओ पीछे भाग जाएगी
(वो पीछे भाग जाएगी)
ओ हैप्पी...
ओ जैसे सहर सी, बहते अब्र सी
वो आसमाँ आसमानों में खिलती है
मिलती नहीं है कहीं ढूँढने से
फिर दास्तानों में मिलती है
मीठी छूरी, ज़रा नीम चढ़ी है
सुनती नहीं है, मुँहज़ोर बड़ी है
फिर नहीं आनी गयी जवानी
तो ये कैसे आ जाएगी
ओ हैप्पी..
रूह पे दाग है, बढ़ती आग है
ये बुझाये किसी के बुझेगी नहीं
दुनिया या दीन हो, चाँद हो कि चीन हो
हाथ किसी के लगेगी नहीं
नाक है छोटी, पर धाक बड़ी है
बेपरवाह सी बेबाक बड़ी है
तेज़ हवा ये पाक दुआ ये
फ़लक से जा के टकराएगी
ओ हैप्पी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...