माही वे - Maahi Ve (Richa Sharma, Sukhwinder Singh, Kaante)

Movie/Album: कांटे (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: ऋचा शर्मा, सुखविंदर सिंह

माही वे, मोहब्बताँ सचीयाने
मंगदा नसीबा कुछ और है
किस्मत दे मारे, असी की करिए
किस्मत ते किसदा ज़ोर है
माही वे...

इक तरफ इश्क़ है तनहा तनहा
इक तरफ हुस्न है रुसवा रुसवा
दोनों बेबस हुए हैं कुछ ऐसे
करें तो किससे करें हम शिकवा
माही वे, माही वे, शिकैयता सचीयाने
मंगदा नसीबा कुछ और है
माही वे...

दिल ना टूटे ख़ुदा का ये घर है
तेरे सजदे में मेरा ये सर है
मौत से डर नहीं लगता मुझको
सिर्फ तुमसे जुदाई का डर है
माही वे, माही वे, ए नीतां सचीयाने पर
मंगदा नसीबा कुछ और है
माही वे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...