Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: पालोमी घोष
ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
इक फटी पुरानी जीन्स
और टीशर्ट बीटल्स वाली
इक च्विंग गम थी जिसकी घंटों तक
चलती ही रहती थी हाय जुगाली
इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक भूला बिसरा गाना
(लाखों हैं निगाह में
ज़िन्दगी की राह में
सनम हसीन जवाँ)
इक भूला बिसरा गाना
और एक बियर
वो भी उधारी वाली
ये दिल है मेरा या है...
एक रफ़ कॉपी का पन्ना
जिसमें तूने, लिखा था प्यार
जिसे तकिये के नीचे रख कर
मैंने पढ़ा था बारम्बार
आँसू और मुस्कानें
कुछ मीठी, और कुछ खारी
हर ख़ुशी के खातिर थैंक यू
हर गम के खातिर सॉरी
इस अलमारी की चाबी का छल्ला
है तेरी मेरी यारी
ओ, ये दिल है मेरा या है...
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: पालोमी घोष
ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
इक फटी पुरानी जीन्स
और टीशर्ट बीटल्स वाली
इक च्विंग गम थी जिसकी घंटों तक
चलती ही रहती थी हाय जुगाली
इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक भूला बिसरा गाना
(लाखों हैं निगाह में
ज़िन्दगी की राह में
सनम हसीन जवाँ)
इक भूला बिसरा गाना
और एक बियर
वो भी उधारी वाली
ये दिल है मेरा या है...
एक रफ़ कॉपी का पन्ना
जिसमें तूने, लिखा था प्यार
जिसे तकिये के नीचे रख कर
मैंने पढ़ा था बारम्बार
आँसू और मुस्कानें
कुछ मीठी, और कुछ खारी
हर ख़ुशी के खातिर थैंक यू
हर गम के खातिर सॉरी
इस अलमारी की चाबी का छल्ला
है तेरी मेरी यारी
ओ, ये दिल है मेरा या है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...