Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: वायु
Performed By: यासेर देसाई, शाशा तिरुपति, मोनाली ठाकुर, फरहाद भिवंडीवाला
ऑल द बॉयज़ एंड वी केम फ्रॉम फार
इन द मोटर कार ऑफ द गिफ्ट वी फेल लव
ओ बॉय डोंट यू सी दैट
लेट आई एम लूज़िंग हार्ट
टु द मैन आई टेल हर
दिल में मेरे फूटे हैं, मस्ती के वॉटरफॉल
आज ना पूछो हाल मेरा, बस देखो मेरी ताल
हाँ, दिल में मेरे फूटे हैं...
अखियाँ जी मिस्टर बना है क्रिस्टर
महफ़िल में, तूफ़ान मचेगा
मैडम, तुझमें है दम
तो आजा मेरी जान नचे जा
नाचो ना मोनाबिना हाँ
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
मानो ना मोनाबिना.....
हाँ समझो बात ज़रा
है ये रात जवाँ
नाचो ना मोनाबिना
आल द बॉयज एंड...
नज़रों से जो नज़रें मिलती हैं साँसें खोती हैं
ऐसे छुप-छुप के आँखों में वो बातें होती हैं
ओ मेरी मैना नैना मिला ले
बातें बातों में बढ़ा दे
कुछ करते करते कर जाएँ
कुछ ज़्यादा आ ज़रा
नाचो ना मोनाबिना...
तुम जैसे भँवरे तो मिलते हैं गलियों-गलियों में
ये ना सोचो कुछ मिल जाएगा तुमको कलियों में
ये भँवरे की शुरुआत है
बागीचे जैसी रात है
न जाने कैसे-कैसे गुल खिले
आज हमको क्या पता
नाचो ना मोनाबिना...
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: वायु
Performed By: यासेर देसाई, शाशा तिरुपति, मोनाली ठाकुर, फरहाद भिवंडीवाला
ऑल द बॉयज़ एंड वी केम फ्रॉम फार
इन द मोटर कार ऑफ द गिफ्ट वी फेल लव
ओ बॉय डोंट यू सी दैट
लेट आई एम लूज़िंग हार्ट
टु द मैन आई टेल हर
दिल में मेरे फूटे हैं, मस्ती के वॉटरफॉल
आज ना पूछो हाल मेरा, बस देखो मेरी ताल
हाँ, दिल में मेरे फूटे हैं...
अखियाँ जी मिस्टर बना है क्रिस्टर
महफ़िल में, तूफ़ान मचेगा
मैडम, तुझमें है दम
तो आजा मेरी जान नचे जा
नाचो ना मोनाबिना हाँ
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
मानो ना मोनाबिना.....
हाँ समझो बात ज़रा
है ये रात जवाँ
नाचो ना मोनाबिना
आल द बॉयज एंड...
नज़रों से जो नज़रें मिलती हैं साँसें खोती हैं
ऐसे छुप-छुप के आँखों में वो बातें होती हैं
ओ मेरी मैना नैना मिला ले
बातें बातों में बढ़ा दे
कुछ करते करते कर जाएँ
कुछ ज़्यादा आ ज़रा
नाचो ना मोनाबिना...
तुम जैसे भँवरे तो मिलते हैं गलियों-गलियों में
ये ना सोचो कुछ मिल जाएगा तुमको कलियों में
ये भँवरे की शुरुआत है
बागीचे जैसी रात है
न जाने कैसे-कैसे गुल खिले
आज हमको क्या पता
नाचो ना मोनाबिना...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...