डंकिला - Dankila (Prajakta, Shrinidhi, Siddharth, Arunaja, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्राजक्ता शुक्रे, श्रीनिधि घटाटे, सिद्धार्थ महादेवन, अरुणजा

ए, डंकिला गा के, डंकिला गा के
उड़ गई ओ तातैया
ऐसा ना सारे मन में बसारे
झूमूँ मैं ता थैया
डंकिला गा के...
क्या होगा, इस चोट का
अरे ढूँढो, कोई टोटका
अरे फूँको, कोई मंतर-वंतर
जादू टोना रे
ज़हरीली, सी कसक है
चसकीली, सी चसक है
मन भूला, सब धीमे धीमे
सोना बोना रे
डंकिला डंकिला डंकिला ताथैया
विषैला रे
डंकिला डंकिला डंकिला...

जाए, प्रेम की गली में जो भी जाए
सुध-बुध खोए डगमगाए डगमगाए
वो लौटे ना घर को आए रे
अरे पी ले, जो भी पी ले प्रेम विष का प्याला
डोले-डोले वो बने निराला
वो झूले हो जैसे कि मोती माला रे
है प्रेम के इस डंक की तो शान अजब रे
जिसको भी लगे उसकी तो है तान गजब रे
ओ डसने दे, डसने दे
आने दे ततैया
डंकिला डंकिला डंकिला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...