तेरी आरज़ू में - Teri Arzoo Mein (Papon, Kaushiki Chakraborty, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पैपॉन, कौशिकी चक्रबर्ती

तेरी आरज़ूओं में
कभी इक ताज की थी आरज़ू
तेरी आरज़ूओं में
कभी इक ताज की थी आरज़ू

जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
तेरी आरज़ूओं में...

तू ना बोले मैं ना बोलूँ
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
तू ना बोले मैं ना बोलूँ
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
जो सिर्फ़ अंदाज़ की
एहसास की मोहताज है
नज़र नीची कर के
तू पूछे ख़ामोशी से मेरी
सामने तू हो मेरे कोई ख़्वाब है
या ताज है

आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी-ठहरी बात हो
आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी-ठहरी बात हो
वो बात जिस से मेरी
ये ज़िंदगी आबाद है
तेरा अक्स ही है
जो फैला हुआ है ताज पे
रोशनी तुमसे ही है
ये जो चाँद है
क्या चाँद है
तेरी आरज़ूओं में...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...