तुम्हें अपना बनाने की कसम - Tumhen Apna Banaane Ki Kasam (Anuradha, Kumar, Sadak)

Movie/Album: सड़क (1991)
Music By: नदीम -श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है, खाई है
तेरी आँखों में चाहत ही नज़र आई है, आई है
तुम्हें अपना बनाने...

मुहब्बत क्या है मैं सबको बता दूँगा/दूँगी
ज़माने को तेरे आगे झुका दूँगा/दूँगी
तेरी उल्फ़त मेरी जाना वो रंग लाई है, लाई है
तुम्हें अपना बनाने...

तसव्वुर बनके मैं ख़्वाबों में आऊँगी
तेरी पलकों तले जीवन बिताऊंगी
मेरे दिल में तेरी धड़कन सनम समाई है, समाई है
तुम्हें अपना बनाने...

तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा
तेरे आँचल तले जीवन बिताऊँगा
मेरी नस-नस में तू बन के लहू समाई है, समाई है
तुम्हें अपना बनाने...

तेरी बाहों में हैं दोनों जहां मेरे
मैं कुछ भी तो नहीं दिलबर बिना तेरे
तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी पाई है, पाई है
तुम्हें अपना बनाने...

ये हसीं वादियाँ - Ye Haseen Waadiyaan (S.P.Bala, K.S.Chithra, Roja)

Movie/Album: रोजा (1993)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमन्यम, के.एस.चित्रा

ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां
आ गये हम कहाँ, ऐ मेरे साजना
इन बहारों में दिल की कली खिल गयी
मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी
तेरे होठों पे हैं हुस्न की बिजलियां
तेरे गालों पे हैं ज़ुल्फ़ की बदलियां
तेरे दामन की खुशबू से महके चमन
संग-ए-मरमर के जैसा है तेरा बदन
मेरी जानेजां मैं तेरी चाँदनी
छेड़ लो तुम आज कोई, प्यार की रागिनी
ये हसीं वादियां ये खुला आसमां

ये बन्धन है प्यार का, देखो टूटे ना सजनी
ये जन्मों का साथ है, देखो छूटे ना सजना
तेरे आँचल की छांव के तले, मेरी मंज़िल मुझे मिल गयी
तेरी पलकों की छांव के तले, मुहब्बत मुझे मिल गयी
ये हसीं वादियाँ...

जी करता है साजना, दिल में तुमको बिठा लूँ
आ मस्ती की रात में, अपना तुमको बना लूँ
उठने लगे हैं तूफ़ान क्यों, मेरे सीने में ऐ सनम
तुम्हें चाहूँगा दिल-ओ-जान से, मेरी जान-ए-जां मेरी क़सम
ये हसीं वादियाँ...

प्यार ये जाने कैसा - Pyar Ye Jaane Kaisa (Kavita, Suresh, Rangeela)

Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, सुरेश वाडकर

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है

दिन तो गुज़रता है जिसके ख़यालों में
रातें गुज़रती हैं उसकी ही यादों में
वक़्त मिलन का आये तो बागों में
झूमें बहारें फूलों की गलियों में
भँवरों की टोली आये
कलियों पे वो मंडलाए
डर ये ख़िज़ां का भी दिल से मिटाये
प्यार ये जाने कैसा है...

आँखों पे छाये ये सपना बन के तो
कोई पराया आये अपना बन के
चलते-चलते राहों की धूप में
साथी मिल जाये कोई साया बन के
मंज़िल आये न आये
या कोई तूफ़ाँ आये
दिलवालों को ये जीना सिखाये
प्यार ये जाने कैसा है...

यारों सुन लो ज़रा - Yaaron Sun Lo Zara (Udit Narayan, K.S.Chithra, Rangeela)

Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: उदित नारायण, के.एस.चित्रा

यारों सुन लो ज़रा, हाँ अपना ये कहना
जीना हो तो अपुन के जैसे ही जीना
गाड़ी बंगला नहीँ ना सही ना सही
बैंक बैलेंस नहीँ ना सही ना सही
टीवी विडियो नहीँ ना सही ना सही
सूटिंग शर्टिंग नहीँ ना सही ना सही
इनकी हमको क्यूँ हो फ़िकर
जी लो जैसे मस्त कलंदर

यारों सुन लो ज़रा, हाँ अपना भी कहना
जीना हो तो अपुन के जैसे ही जीना
गाड़ी बंगला अगर हो तो क्या बात है
बैंक बैलेंस से रंगीन दिन-रात है
टीवी विडियो अगर है तो क्या है मज़ा
ड्रेसिंग-वेसिंग से कुछ और ही ठाठ है
इनकी कर लो कुछ तो कदर
यारों थोड़ा जाओ सुधर
यारों सुन लो ज़रा...

हमको देखो हम हैँ यारा अपनी मर्ज़ी के राजा
दुनिया बोले तो मज़ा है, ना कहो ख़ुद को राजा
नाम अपुन का मुन्ना भाई
हम करें वो जो दिल में समाई
अरे धंदा किया ना किया क्या फ़िकर
कौन आया गया दुनिया में क्या ख़बर
इस दुनिया से तुम जो रहे बेख़बर
कहीं दुनिया तुम्हें ना भुलाये
यारों सुन लो ज़रा...

कल का क्या है किसने देखा हम तो आज में जीते हैं
जिनमें हिम्मत है नहीं वो ऐसी बातें करते हैं
इसकी तो तुम बात ना करना
हमको दादा सब कहते हैं
अरे शेरों के जैसा है अपना जिगर
ऊँचा ही रहा है सदा अपना सर
सर से ज्यादा ऊँची रहे ये नज़र
आसमां फिर तो सर को झुकाये
यारों सुन लो ज़रा...

रंगीला रे - Rangeela Re (Asha Bhosle, Rangeela)

Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: आशा भोंसले, आदित्य नारायण

याई रे याई रे जोर लगा के नाचे रे
याई रे याई रे मिल के धूम मचाये रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे

इतने चेहरों में अपने चेहरे की पहचान
बड़े-बड़े नामों में अपना भी नाम-ओ-निशाँ
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नई रात हो
हर घड़ी बस ख़ुशी साथ हो
याई रे...

अरे यारों मेरे पास तो आओ, मेरी मुश्क़िल दूर भगाओ
कैडबरी बोले मैं मीठा हूँ, अमूल बोले मैं मीठा हूँ
हॉर्लिक्स बोले मैं अच्छा हूँ, कॉम्प्लान बोले मैं अच्छा हूँ
क्या सबने सोचा मैं बच्चा हूँ
चॉकलेट खाने में टेंशन है, दूध पीने में टेंशन है
टेंशन टेंशन टेंशन

लानत है जी उस पर दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अन्दाज़ को न जाने
माथे या हाथोँ पे, चाँद या तारों में
क़िस्मत को ढूँढे पर, ख़ुद में क्या है ये ना जाने
ख़ुद पे ही हमको यक़ीं हो
मुश्किलें राह की आसाँ हो
दोनों हाथों में ये जहां हो
याई रे...

राजू बन गया जेंटलमैन - Raju Ban Gaya Gentleman (Kumar, Sudesh, Jolly, Sadhna)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: कुमार सानू, सुदेश भोंसले, जॉली मुख़र्जी, साधना सरगम

आज हमारी बस्ती में मच गई धूम
रंग रंगोली बस्ती है, आ मस्ती में झूम
रे अपना राजू हीरो है और हम राजू के फैन
के राजू बन गया जेंटलमैन
के राजू बन गया जेंटलमैन

धीरे धीरे चमका है अपना भी सितारा
पत्थर से निकला है पानी का फंवारा
अपनी ही धुन में मगन हो के गाऊँ
दिल में क्या है, सबसे छुपाऊँ
इस दिल को आराम आ गया, रहता था बेचैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...

तेरे क़दमों में प्यारे एक दिन सारा जहां होगा
मेरी जां अर्श से आगे, कहीं तेरा मकां होगा
उस मालिक की तुझपे इनायत, अब होगी दिन रैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...

तेरे होते इस धरती पर राज़ करे है पैसा
दुनिया का भगवान है पैसा
तू भगवान् है कैसा
अब ये बात समझ में आई तू भी अपने जैसा
पैसा पैसा...
इस पैसे के पीछे दुनिया खो बैठी सुख चैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...

डिंग डाँग तुरु तुरु गाना रे
बम चिक बैंड बजाना रे
हम है गुआरी, कि तेरे यार जानी
के तू है अपनी जान
वंडरफुल तुम काम किया है
तू है सुपरमैन
आज हमारी बस्ती में...

तू मेरे साथ साथ - Tu Mere Saath Saath (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Raju Ban Gaya Gentleman)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: महेंद्र देहलवी
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तू मेरे साथ साथ आसमां से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई है मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया नया सफ़र, है तेरे वास्ते
नई नई है ज़िन्दगी

हुस्न है, शाम है
उठा ले जाम तू ख़ुशी का
वक़्त है, ये तेरा
मना ले जश्न ज़िन्दगी का
ये शाम आज की, तेरे ही नाम है
तेरे नसीब भी, तेरा गुलाम है
क्या हसीन ये मुकाम है
तू मेरे साथ साथ आसमां...

हुस्न से भी हसीं
है ख्वाब मेरी ज़िन्दगी के
इस ख़ुशी से परे
है मोड़ और भी ख़ुशी के
मैं देखता नहीं, कभी इधर-उधर
बस अपनी मंजिलों पे है मेरी नज़र
देख मुझको मेरे हमसफ़र
तू मेरे साथ साथ आसमां...

दिल है मेरा दीवाना - Dil Hai Mera Deewana (Kumar Sanu, Raju Ban Gaya Gentleman)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: कुमार सानू

दिल है मेरा दीवाना, यारों मैं तो चला
मेरी मंजिल दूर है, पर जाना ज़रूर है
ऐ दोस्तों अलविदा
दिल है मेरा दीवाना...

आँखों में है कल के सपने, ऊँचें इरादे हैं अपने
यारों ना रोको मुझे तुम, ये दिल नहीं मेरे बस में
मेरी मंजिल दूर है...

निकला हूँ मैं अपनी धुन में, लाखों उमंगें हैं मन में
एक दिन ये किस्मत का तारा ,चमकेगा नीले गगन में
मेरी मंजिल दूर है...

लवेरिया हुआ - Loveria Hua (Kumar, Alka, Jolly, Raju Ban Gaya Gentleman)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: विनु महेंद्र
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक, जॉली मुख़र्जी

क्या हुआ, ये इसे क्या हुआ
अरे दोस्तों इसे क्या हुआ
क्या हुआ इसे क्या हुआ
दोस्तों इसे क्या हुआ
इसका तो बज गया बाजा
ये क्या हुआ ये क्या हुआ
अरे भाई ये क्या हुआ

सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
ये गया यारों इसको
लव लव लव
लवेरिया हुआ, लवेरिया हुआ, लवेरिया हुआ

सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
लवेरिया हुआ, लवेरिया हुआ, लवेरिया हुआ

उसके मोहल्ले में जा कर
ढूंढो दिल मेरा खो गया
कटती नहीं अब तो रातें
हाय जाने क्या मुझको हो गया
जागूं सोया सोया रहूँ खोया खोया
जागूं सोया सोया रहूँ खोया खोया
काम करती दवा ना दुआ
लवेरिया हुआ...

उठने लगी मेरे भी दिल में अब तो, जाने कैसी उमंगें
पगली कहे कोई मुझको दीवानी, कैसी हैं ये तरंगें
कभी तारे गिनूं, कभी सपने बुनूं
कभी तारे गिनूं, कभी सपने बुनूं
अब तो इस दिल का मालिक खुदा
लवेरिया हुआ...

डॉक्टर परेशां हैं सारे, झक हकीमों ने मारी
बढती ही जाती है हर दिन, कैसी है ये बीमारी
मर्ज़ जाता नहीं, चैन आता नहीं
मर्ज़ जाता नहीं, चैन आता नहीं
काम करती दवा ना दुआ
लवेरिया हुआ...

सीने में दिल है - Seene Mein Dil Hai (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Raju Ban Gaya Gentleman)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मदन पाल
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

सीने में दिल, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू
ऐ मेरी पहली तमन्ना, ऐ मेरी आखिरी आरज़ू
आई लव यू, आई लव यू

तुझको देखा तो ये जाना
तू ही मेरी मंजिल है
साँसों के बिन शायद जी लूं
तुझ बिन जीना मुश्किल है
साँसों में सरगम, सरगम में नगमे
नगमों में तू ही तू
आई लव यू...

मौसम उस रंग में ढलता है
जिस रंग में तू आ जाए
मेरे सुबहें और शामें हैं
तेरी पलकों के साए
आँखों में नींदें, नींदों में सपने
सपनों में तू ही तू
आई लव यू...

तेरे एक इशारे पर हम
सारी दुनिया भुला देंगे
तू गुज़रे जिस राह से उस पर
फूल ही फूल बिछा देंगे
बागों में कलियाँ, कलियों में खुशबू
खुशबू में तू ही तू
आई लव यू...

दिल तोड़ के - Dil Tod Ke (K.K., Ishq Ke Parindey)

Movie/Album: इश्क के परिंदे (2015)
Music By: विजय वर्मा
Lyrics By: मंथन
Performed By: के.के.

दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझसे मोहब्बत आज भी है
तुझे मेरी ज़रूरत नहीं तो क्या
मुझे तेरी ज़रूरत आज भी है
दिल तोड़ के...

जिस दिन से तु दूर हुआ है
टुकड़ों में जां टूट गई
ओ तु क्या रूठा साथी मुझसे
दुनिया मुझसे रूठ गई
आ देख ले मेरी आँखों से
नींदों को शिकायत आज भी है
दिल तोड़ के...

यादें करवट बदल रही हैं
दूर तलक मैं तन्हाँ हूँ
वक़्त भी जिससे रूठ गया है
मैं वो बेबस लम्हां हूँ
हाथों की लकीरों से मेरी
किस्मत को बगावत आज भी है
दिल तोड़ के...

किसी दिन बनूंगी मैं - Kisi Din Banoongi Main (Udit Narayan, Alka Yagnik, Raja)

Movie/Album: राजा (1995)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
ज़रा फिर से कहना
अभी तो मिले हो, अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है, तुम्हारा दीवाना
हो ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनूँगी...

झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई
उठी जो एक बार सौ सवाल कर गई
मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
तस्वीर तेरी दिलबर, मैं दिल में उतारूंगा
उलझे-उलझे तेरे, गेसू को संवारूंगा
ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना

तू फूल है चमन का, मैं कली बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू इश्क़ की जुबान हुस्न का बयान है
तू जां नशीन जान-ए-जां, तू मेरी जां है
तारीफ़ न कर इतनी, मैं होश गंवा बैठूं
ऐसा न हो चाहत में, दुनिया को भुला बैठूं
ज़रा फिर से कहना...

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ - Akhiyaan Milaaun Kabhi Akhiyaan Churaaun (Alka, Udit, Raja)

Movie/Album: राजा (1995)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ
क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊँ कभी गले लग जाऊँ
मेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

अँखियाँ मिलाये कभी अँखियाँ चुराए
क्या मैंने किया जादू
कभी घबराए कभी गले लग जाए
तेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

ऐसे तो दीवाने मुझे प्यार न कर
आती है शर्म दीदार न कर
चैन चुरा के तकरार ने कर
तुझको कसम इनकार ना कर
तेरे अरमानों में संवर गयी मैं
तूने मुझे देखा तो निखर गयी मैं
देखा जब तुझको ठहर गया मैं
ऐसे ही अदाओं पे तो मर गया मैं
अँखियाँ मिलाऊँ कभी...

मेरी जाने जान क्या चीज़ है तू
मुझको तो जाँ से अज़ीज़ है तू
इतनी ना कर तारीफ़ मेरी
जानू मैं तो जानू चाहत क्या तेरी
तेरी उल्फत का नशा छा गया
कुछ भी हो जाने जां मज़ा आ गया
धीरे-धीरे दुनिया से दूर हुई
इश्क में तेरे मैं तो चूर हुई
अँखियाँ मिलाये कभी...

नज़रें मिली दिल धड़का - Nazrein Mili Dil Dhadka (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raja)

Movie/Album: राजा (1995)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

नज़रें मिलीं दिल धड़का, मेरी धड़कन ने कहा
Love You Raja
जादू कोई छाने लगा, मुझको मज़ा आने लगा
बस में नहीं है अरमां, मुझे सीने से लगा
Kiss Me Aajaa
नज़रें मिलीं दिल धड़का...

ख्वाबों में भी जान-ए-अदा, मैंने तेरा नाम लिया
आई जो तू मेरे सामने, मैंने दिल को थाम लिया
तेरे लिए मैं हूँ बेचैन कितनी, सनम क्या है तुझे पता
अब तो है जीना मुश्किल, मेरी जां तेरे बिना
Love You Raja
नज़रें मिलीं दिल धड़का...

अब रात दिन दिलबर मेरा, मेरे करीब होगा
सबसे हसीं सबसे जुदा, मेरा नसीब होगा
मिल के किया है हमने ये फ़ैसला, हम कभी भी न होंगे जुदा
हम जो मिले तो आया हसीं मौसम प्यार का
Kiss Me Aajaa
नज़रें मिलीं दिल धड़का...

ऐतबार नहीं करना - Aitbaar Nahin Karna (Abhijeet, Qayamat)

Movie/Album: क़यामत (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

ऐतबार नहीं करना, इन्तज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना
इकरार नहीं करना, जाँ निसार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना

मंज़िलें बिछड़ गयीं, रास्ते भी खो गये
आये फिर ना लौट के, जो दीवाने हो गये
चाहतों की बेबसी, दूरियों के ग़म मिले
बेक़रारियाँ मिलीं, चैन यार कम मिले
बेक़रार नहीं करना, इन्तज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम...

कोई तो वफ़ा करे, कोई तो जफ़ा करे
किसको है पता यहाँ, कौन क्या ख़ता करे
ऐसा ना हो इश्क़ में, कोई दिल को तोड़ दे
बीच राह में सनम, तेरा साथ छोड़ दे
इज़हार नहीं करना, इन्तज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम...

वो लड़की बहुत याद आती है - Wo Ladki Bahut Yaad Aati Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Qayamat)

Movie/Album: क़यामत (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
वो लड़की बहुत याद आती है

मेरे सपनों में आए, मेरे दिल को चुराए
मुझे कितना सताता है
वो लड़का बहुत याद आता है

देखा उसे जब पहली बार, बन गया दीवाना मैं यार
करके अनजाना इकरार, ले गई दिल का चैन क़रार
थोड़ी सी घबराई थी, थोड़ी सी शरमाई थी
कितना प्यारा मुखड़ा है, वो तो चाँद का टुकड़ा है
जाने कहाँ छुप जाती है
वो लड़की बहुत याद आती है...

मैं तो उसपे मरती हूँ, दुनिया से नहीं डरती हूँ
नाम से उसके सँवरती हूँ, पल-पल आहें भरती हूँ
माना के मजबूरी है, चाहत अभी अधूरी है
बस कुछ दिन की दूरी है, मिलना बहुत ज़रूरी है
क्या-क्या दर्द जगाता है
वो लड़का बहुत याद आता है...

Sad
चारों तरफ तन्हाई है, एक उदासी छाई है
सोच के उसकी बातों को, आँख मेरी भर आई है
बेचैनी है साँसों में, दर्द उठा है सीने में
बिछड़ के अपने दिलबर से, आए मज़ा न जीने में
कितना मुझे तड़पाती है
वो लड़की बहुत याद आती है

जब किसी की तरफ - Jab Kisi Ki Taraf (Kumar Sanu, Pyar To Hona Hi Tha)

Movie/Album: प्यार तो होना ही था (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू

जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे
बात आ कर जुबां तक रुकने लगे
आँखों आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो गर तुम्हें प्यार होने लगे

चाहने जब लगे दिल किसी की ख़ुशी
दिल लगी ये नहीं, ये है दिल की लगी
आँधियों को दबाने से क्या फ़ायदा
प्यार दिल में छुपाने से क्या फ़ायदा
जां से प्यारा जब दिलदार होने लगे
बोल दो गर तुम्हें प्यार होने लगे...

उसकी खुश्बू अगर अपनी साँसों में हो
उसका सपना अगर अपनी आँखों में हो
जब ना दिल के बहलने की सूरत लगे
जब कोई ज़िंदगी की ज़रूरत लगे
और जीना भी दुश्वार होने लगे
बोल दो गर तुम्हें प्यार होने लगे
जब किसी की तरफ दिल झुकने लगे...

प्यार तो होना ही था - Pyar To Hona Hi Tha (Jaspinder Narula, Remo Fernandes)

Movie/Album: प्यार तो होना ही था (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला, रेमो फर्नान्डिस

तूरूतूरूप...

प्यार तो होना ही था...

आँखों के रस्ते दिल में समाना
दिल में समा के नींदें उड़ाना
बड़ा संभाला था मैंने इसे
दिल तो खोना ही था
प्यार तो होना ही था...

इस ज़िन्दगी के मीठे सफ़र में
पलकों के नीचे ख्वाबों के घर में
किसी हसीना की जुल्फों तले
तुमको सोना ही था
प्यार तो होना ही था...

धीरे धीरे प्यार को - Dheere Dheere Pyar Ko (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Phool Aur Kaante)

Movie/Album: फूल और कांटे (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है
मुझे बस तुझसे दिल लगाना है
हद से गुज़र जाना है

ऐसी ज़िन्दगी होगी, हर तरफ ख़ुशी होगी
इतना प्यार दूँगा तुझे, ऐ मेरे सनम
अब न कोई गम होगा, ना ये प्यार कम होगा
साथी मेरे मुझको तेरे सर की है कसम
इक दूजे को आज़माना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे धीरे प्यार को...

मैं अकेला क्या करता, ऐसे ही आन्हें भरता
तेरे प्यार के लिए तड़पता उम्र भर
जाने क्या मैं कर जाती, यूँ तड़प के मर जाती
बिन तेरे भला कैसे, कटता ये सफ़र
तेरे लिए मर के भी दिखाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे धीरे प्यार को...

तेरा चाँद सा मुखड़ा, तू जिगर का है टुकड़ा
तू हमारे सपनों की झील का कँवल
जान से तु है प्यारा, आँखों का तु है तारा
बिन तेरे जियेंगे अब हम न एक पल
सब कुछ तुझपे ही लुटाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे धीरे प्यार को...

Sad
आँसूं ना बहायेंगे, हँसी ढूंढ लाएंगे
मिलजुल के बांट लेंगे, ज़िन्दगी के गम
बच के कहाँ जायेगी
खुशियाँ लौट आएगी
हारेंगे ना वक़्त की इन आँधियों से हम
धीरे धीरे हौंसला बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुजर जाना है

तुमसे मिलने को दिल - Tumse Milne Ko Dil (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Phool Aur Kaante)

Movie/Album: फूल और कांटे (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

रुक जाना
तुमसे मिलने को दिल करता है
रे बाबा, तुमसे मिलने को दिल करता है
तुम ही हो जिसपे दिल मरता है
तुमसे मिलने को दिल...

जबसे तुमसे शुरू ये कहानी हुई
लोग कहते हैं मैं तो दीवानी हुई
जाने क्या बात ऐसी है तुझ में सनम
ये दिल तेरे लिए ही मचलता है
तुमसे मिलने को दिल...

दूर तुमसे रहूँ तो हो बेचैनियाँ
पास आओ तो बढाती है बेताबियाँ
हो न जाए कहीं तू मुझसे जुदा
ऐसी बातों से दिल डरता है
रे बाबा तुमसे मिलने को दिल...

मैंने प्यार तुम्हीं से - Maine Pyar Tumhi Se (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal, Phool Aur Kaante)

Movie/Album: फूल और कांटे (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

मैंने प्यार तुम्हीं से किया है
मैंने दिल भी तुम्हीं को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
मैं दुनिया से अब ना डरूं
तुझी से मैं प्यार करूँ

ऐलान यही करने आया
मैं आज यहाँ मरने आया
रुसवा तुझे मैं कर जाऊँगा
खा के ज़हर अब मर जाऊँगा
मैंने प्यार तुम्ही से...

दिलवाले अगर मिल जाए यहाँ
फिर नींद किसे, फिर चैन कहाँ
ओ तेरे लिए आहें भरता है दिल
तेरी ऐसी बातों से डरता है दिल
मैंने प्यार तुम्ही से...

बाहों में तेरी दिन रात रहूँ
जग छोड़ दूँ मैं, ओ तेरे साथ रहूँ
ओ सांसो में बसा लूं आजा तुझको
तेरे बिना जीना नहीं मुझको
मैंने प्यार तुम्हीं से...

ओढ़ ली चुनरिया - Odh Li Chunariya (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Pyar Kiya To Darna Kya)

Movie/Album: प्यार किया तो डरना क्या (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By:अलका याग्निक, कुमार सानू

ओढ़ ली चुनरिया, तेरे नाम की

तेरे प्यार में डूब गए हैं
हम खुद को ही भूल गए हैं
ओ मेरे दिलदार
ओढ़ ली चुनरिया, तेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
प्यार किया तो डरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या

ओढ़ ली चुनरिया, तूने मेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
प्यार किया तो डरना क्या
ओ जब प्यार किया तो डरना क्या
ओढ़ ली चुनरिया...

तन्हाँ तन्हाँ था ये दिल, खोया खोया था ये दिल
बेचैनी का आलम था, सूना मन का आंगन था
जबसे तुम हो मिले, मिट गए सब गिले
मैंने भी ये तय किया है, आएगी तेरी डोली मेरे ही अंगना
ओढ़ ली चुनरिया...

तौबा तौबा ये आँखें, कहती हैं सौ सौ बातें
जाने कैसा जादू है, मेरा दिल बेकाबू है
रब से जब मांगा, बस तुझे मांगा
प्यार की बिंदिया चमका दे तू, मुझको कंगन पहना दे तू, कर के शगुन सजना
ओढ़ ली चुनरिया...

दीवाना मैं चला - Deewana Main Chala (Udit Narayan, Pyar Kiya To Darna Kya)

Movie/Album: प्यार किया तो डरना क्या (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

दीवाना मैं चला, उसे ढूँढने, बड़े प्यार से
उसके घर का पता, ऐ हवा तु बता

क्या है समां, क्या आसमां
मस्ती में है, सारा जहां
खिला खिला है मौसम
ये फ़िज़ा संदली, ये घटा मनचली
दीवाना मैं चला...

शरमायेगी, घबरायेगी
फिर वो मेरे पास आयेगी
उसे न जाने दूँगा
गेसूओं के तले, हम मिलेंगे गले
दीवाना मैं चला...

मौसम मौसम लवली मौसम - Mausam Mausam Lovely Mausam (Sulakshana, Anwar, Thodi Si Bewafai)

Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुलक्षणा पंडित, अनवर

मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अंजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम...

हवा के झोंकों मे तेरी खुश्बू सी है
बेवजह लगता है कोई खुशखबरी है
मौसम मौसम लवली मौसम...

कली के होठों पे मुस्कुराहट सी है
कहो तो सुनती है, सुनो तो कहती है
मौसम मौसम लवली मौसम...

न जाने ऐसे में क्यों बदन जलते हैं
ज़मीं पे उड़ते हैं, हवा में चलते हैं
मौसम मौसम लवली मौसम...

दीवाना दिल - Deewana Dil (Sonu Nigam, Pardes)

Movie/Album: परदेस (1997)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सोनू निगम

दिल, ये दिल...
ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दीवाने ने मुझको भी कर डाला दीवाना
मैंने उसके शहर को छोड़ा
उसकी गली में दिल को तोड़ा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
मैंने दिल से उसे निकाला
जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल
ये दिल दीवाना...

दिल की खता भी है क्या
मुझको गिला भी है क्या
इस दिल्लगी के सिवा
दिल ने किया भी है क्या
आशिक़ है ये चोर नहीं है, मैं क्या करूं
दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूं
ये दिल दीवाना...

दिल कैसा बेपीर है
वो एक तस्वीर है
मैं कहता हूँ तोड़ दे
कहता है ज़ंजीर है
कोई कच्ची डोर नहीं है, मैं क्या करूं
दिल पे कोई ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूं
ये दिल दीवाना ...

ऐ काश कहीं ऐसा होता - Ae Kaash Kahin Aisa Hota (Kumar Sanu, Mohra)

Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू

ऐ काश कहीं ऐसा होता, के दो दिल होते सीने में
इक टूट भी जाता इश्क में तो, तकलीफ न होती जीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

सच कहते हैं लोग के पी कर रंज नशा बन जाता है
कोई भी हो रोग ये दिल का, दर्द दवा बन जाता है
आग लगी हो इस दिल में तो, हर्ज़ है क्या फिर पीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

भूल नहीं सकता ये सदमा, याद हमेशा आएगा
किसी ने ऐसा दर्द दिया जो, बरसों मुझे तड़पाएगा
भर नहीं सकते ज़ख्म ये दिल के, कोई साल महीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

सुबह से लेकर शाम तक - Subah Se Lekar Shaam Tak (Sadhna Sargam, Udit Narayan, Mohra)

Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

सुबह से लेकर शाम तक, शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक, सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो
शहर से लेकर गाँव तक, धूप से लेकर छाँव तक
सर से लेकर पांव तक, दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो

और पिया कुछ भी कर लो, लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले, कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले, क्या शादी के बाद
हो पास से लेकर दूर तक, दूर से लेकर पास तक
इन होंठों की प्यास तक, धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो...

ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम, या खुल के इन्कार
मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें चार
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
सागर के इस आर से, सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक, प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो...

टिप टिप बरसा पानी - Tip Tip Barsa Paani (Udit Narayan, Alka Yagnik, Mohra)

Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ

न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी...

डू डू डू डू डू डूबा दरिया में, खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी...

पैरों में बंधन है - Pairon Mein Bandhan Hai (Mohabbatein)

Movie/Album: मोहब्बतें (2000)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर, पृथा मजुमदार, उद्भव, मनोहर शेट्टी, ईशान

पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, देखो आए, आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाज़े खोल, देखो आए, आए चोर.
पैरों में बंधन है...

कहूँ में क्या, करूँ में क्या, शरम आ जाती है
ना यूँ तड़पा कि मेरी जां, निकलती जाती है
तू आशिक़ है, मेरा सच्चा, यकीं तो आने दे
तेरे दिल में अगर शक़ है, तो बस फिर जाने दे
इतनी जल्दी लाज का, घूँघट ना खोलूँगी
सोचूँगी फिर सोच के, कल परसों बोलूँगी
तू आज भी हाँ ना बोली, ओये कुड़िये
तेरी डोली ले ना जाए, कोई और
पैरों में बंधन है...

जिन्हें मिलना, है कुछ भी हो, अजी मिल जाते हैं
दिलों के फूल, तो पतझड़ में भी खिल जाते हैं
ज़माना दोस्तों, दिल को, दीवाना कहता है
दीवाना दिल, ज़माने को, दीवाना कहता है
ले में सैयाँ आ गयी, सारी दुनिया छोड़ के
तेरा बंधन बाँध लिए, सारे बंधन तोड़ के
एक दूजे से जुड़ जाएँ, आ हम दोनों उड़ जाएँ
जैसे संग पतंग और डोर
पैरों में बंधन है...

चलते चलते यूँ ही - Chalte Chalte Yun Hi (Mohabbatein)

Movie/Album: मोहब्बतें (2000)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर, पृथा मजुमदार, उद्भव, मनोहर शेट्टी, ईशान

चलते चलते यूँ ही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहते कहते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या यही प्यार है, क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

तुमपे मरते हैं क्यों, हम नहीं जानते
ऐसा करते हैं क्यों, हम नहीं जानते
बंद गलियों से छुप छुप के, हम गुज़रने लगे
सारी दुनिया से रह रह कर, हम तो डरने लगे
हाय ये क्या करने लगे
क्या यही प्यार है...

तेरी बातों में ये, इक शरारत सी है
मेरे होंठों पे ये, इक शिकायत सी है
तेरी आँखों को आँखों से, चूमने हम लगे
तुझको बाहों में ले लेकर, झूमने हम लगे
हाय ये क्या करने लगे
क्या यही प्यार है...